ईडी की बड़ी कार्रवाई: मैसर्स व्यूनाऊ की 178.12 करोड़ की संपत्ति अटैच, 26 लग्जरी गाड़ियां शामिल
नई दिल्ली, 7 फरवरी - ईडी ने मैसर्स व्यूनाऊ के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की 178.12 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। अटैच की गई प्रॉपर्टी में 26 लग्जरी गाड़ी, 73 बैंक खातों में जमा पैसे और 6 अचल संपति शामिल हैं।
#ईडी