फर्जी आईडी बना युवक से 25 लाख ठगने के मामले में दम्पति गिरफ्तार

यमुनानगर, 6 नवंबर - कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला द्वारा फर्जी आईडी के तौर पर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता, लेकिन शक होते ही महिला की पोल खुल गई और साइबर पुलिस ने उसे और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी कि अनुसार दोनों पति-पत्नी लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दम्पति को कोर्ट से 3 दिन के डिमांड पर लिया है जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं। 
यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं और ऐसे में इन लोगों के निशाने पर रहा बिहार का एक युवक। बता दे की पति-पत्नी ने विगो एप पर तरह-तरह की अपनी आइडिया बना रखी थी जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल गूगल में कार्यरत निवासी यूएसए केलिफोर्निया था जबकि दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। बता दें की पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहाँ आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

#फर्जी आईडी बना युवक से 25 लाख ठगने के मामले में दम्पति गिरफ्तार