राजस्थान की सांभर झील में बीमारी से 500 से अधिक पक्षियों की मौत
राजस्थान, 8 नवंबर - राजस्थान की सांभर झील में 26 अक्टूबर से अब तक 'एवियन बोटुलिज्म' नामक बीमारी के कारण 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद करीब 38 पक्षियों को झील में छोड़ा गया। केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, बरेली से आई जांच रिपोर्ट में प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। जांच में पता चला है कि पक्षियों की मौत 'बोटुलिज्म' के कारण हुई है।
#राजस्थान
# सांभर झील
# पक्षियों