#DelhiElections2025: आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है - PM Modi
दिल्ली, 8 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं है, दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास कि जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया..."