चंडीगढ़: सीवरेज सेस बढ़ाने का प्रस्ताव पार्षदों की सहमति के बाद ही दोबारा सदन में पेश किया जाएगा - मेयर
चंडीगढ़, 17 फरवरी (संदीप) - चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बजट बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने सीवरेज सेस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर लाए गए प्रस्ताव पर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि सीवरेज सेस बढ़ाने का प्रस्ताव पार्षदों की सहमति के बाद ही सदन में दोबारा पेश किया जाएगा।
#चंडीगढ़: सीवरेज सेस बढ़ाने का प्रस्ताव पार्षदों की सहमति के बाद ही दोबारा सदन में पेश किया जाएगा - मेयर