महाकुंभ पर मनीष बांसल ने लगाई संगम में डुबकी 

प्रयागराज, 18 फरवरी (मोहित सिंगला) - पूर्व संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री भारत सरकार पवन कुमार बांसल के सुपुत्र एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व एडीशनल एडवोकेट जनरल मनीष बांसल ने अपनी धर्मपत्नी शायना बांसल के साथ प्रयागराज महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त किया । उन्होंने कहा तिरवेनी में स्नान करके दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई है जो शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती ।

#महाकुंभ
# मनीष बांसल
# संगम