तरनतारन में युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की
तरनतारन, 22 फरवरी - तरनतारन के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के गांव टूट भंगाला में जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो युवकों के पैरों में गोली मार दी। दोनों युवक गोली लगने से घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लवप्रीत सिंह निवासी वल्टोहा, लवप्रीत सिंह निवासी गांव लोहका, थाना मल्ला वाला और महकप्रीत सिंह निवासी गांव ठट्ठा के रूप में हुई है।
#तरनतारन