डिपोर्ट किए युवाओं को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजना बेहद निंदनीय - विधायक खैहरा

भुलथ्थ (कपूरथला), 19 फरवरी (मेहर चंद सिद्धू) - हलका विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि डिपोर्ट किए युवाओं को हथकड़ी और पैरों में जंजीरें डालकर भेजना बेहद निंदनीय है। खैहरा ने कहा कि यह सवाल उठता है कि अमेरिका ने लैंडिंग के लिए अमृतसर को ही क्यों चुना, क्योंकि अन्य सभी देशों के नागरिकों को भी वहां से निकाला जा रहा है। आपको विमान दिल्ली में उतारना चाहिए, जो कि राजधानी है।

#डिपोर्ट किए युवाओं को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजना बेहद निंदनीय - विधायक खैहरा