निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़, 19 फरवरी - निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। मिस्ल शहीदों के जत्थेदार निहंग बाबा फकीर सिंह रसूलपुर (अयोध्या वाले) निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से पवित्र जल की बोतलें त्रिवेणी संगम पर वितरित कीं। उनके साथ पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी भी थे। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ 2025 में जहां देशभर के 13 अखाड़ों ने अपने शिविर लगाए थे, वहीं रसूलपुर ने अपना खालसा स्थापित किया था। रसूलपुर ने कहा कि समूची खालसा मिसल 6 जनवरी से 7 फरवरी तक एक माह तक महाकुंभ में रही और त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान जुलूस के दौरान गुरबाणी का प्रचार किया। रसूलपुर ने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।

#निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस