मायावती अपनी पार्टी(बहुजन समाज पार्टी) की मालकिन हैं:मायावती
लखनऊ, 3 मार्च - उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने पर कहा, "मायावती अपनी पार्टी(बहुजन समाज पार्टी) की मालकिन हैं। वे अपने हिसाब से पार्टी चलाएंगी या किसी और के हिसाब से चलाएंगी? वे अपने हिसाब से बिलकुल ठीक कर रही हैं।"
#मायावती