NDMC काउंसिल की हुई पहली बैठक, Parvesh Verma ने सुनाया बड़ा फैसला
दिल्ली, 11 मार्च- दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज NDMC काउंसिल की दिल्ली चुनाव के बाद पहली बैठक थी जिसमे काफी सार्थक चर्चा हुई। यहां 34 ऐसी झुग्गी-झोपड़ियां बस्तियां हैं, जहां पानी की समस्या है। अगले 6-8 महीनों में 9,000 नए पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे, जिससे 4,700 लोगों को लाभ मिलेगा। यह बहुत बड़ा फैसला हुआ है। हमने सस्ती बिजली खरीदने के विकल्पों पर भी विचार किया है। NDMC में साफ-सुथरी सड़कें सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। NDMC क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।
#NDMC काउंसिल की हुई पहली बैठक
# Parvesh Verma ने सुनाया बड़ा फैसला