होली के उपलक्ष्य में लोकसभा, राज्यसभा ने 13 मार्च की बैठकें स्थगित कीं
नई दिल्ली, 12 मार्च -लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें होली की पूर्व संध्या पर 13 मार्च को नहीं होंगी। इस संबंध में दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समितियों के निर्णय लेने के बाद यह तय किया गया। दोनों सदनों ने 14 मार्च 2025 को होली के त्योहार को लेकर पहले ही अवकाश घोषित कर दिया है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सदस्यों को सूचित किया गया है कि जैसा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सदन में घोषणा की गई, बृहस्पतिवार अर्थात् 13 मार्च 2025 को निर्धारित राज्यसभा की बैठक रद्द कर दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है, 'इसके अनुसार, उस दिन सदन की कोई बैठक नहीं होगी।’ लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने भी 13 मार्च को सदन की बैठक रद्द करने का निर्णय लिया है। इसने सदन के कामकाज को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए लोकसभा की बैठक शनिवार अर्थात् 29 मार्च को कराने की सिफारिश की है।