वर्तमान WFI प्रमुख भी पिछले प्रमुख का डमी है - विनेश फोगाट

चंडीगढ़, 12 मार्च - पूर्व पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि दुख की बात है कि संघर्ष करते हुए 2 साल से ज्यादा हो गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह के साथ सरकार किस तरह की लुका-छिपी खेल रही थी, यह सब के सामने आ गया है। हमारा संघर्ष अभी भी जारी है।  वर्तमान WFI प्रमुख भी पिछले प्रमुख (बृजभूषण शरण सिंह) का डमी है। 

#वर्तमान WFI प्रमुख भी पिछले प्रमुख का डमी है - विनेश फोगाट