गोंडा में 50,000 रुपए प्रति किलो बिक रही 'गोल्डन गुजिया'
गोंडा (उत्तर प्रदेश), 13 मार्च - गोंडा में एक मिठाई की दुकान में 50,000 रुपए प्रति किलो की दर से 'गोल्डन गुजिया' बिक रही हैं। दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी 'गुजिया' में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे हैं। इस 'गुजिया' की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो और 1300 रुपए प्रति पीस है।
#गोंडा में 50
#000 रुपए प्रति किलो बिक रही 'गोल्डन गुजिया'