मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली, 24 मार्च - कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण के मुद्दे पर आज राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। सदन में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस पर एक के बाद एक आरोप लगाए, जिसका जवाब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया। खड़गे के जवाब के बाद भी हंगामा जारी रहा। इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मंत्री किरेन रिजिजू को बोलने का मौका दिया। रिजिजू ने कहा कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, ने कहा है कि पार्टी मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन करेगी। हम इस बयान को हल्के में नहीं ले सकते। यह बयान किसी साधारण पार्टी नेता की ओर से नहीं बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से आया है। यह बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि धर्म आधारित आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#राज्यसभा