हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति की अवधि अगले तक बढ़ाई
चंडीगढ़, 25 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में जो हमने महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं उसमें हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति की अवधि बढ़ाकर 18 दिसंबर 2026 तक कर दिया गया है। हरियाणा, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में कपड़ा उद्योग को विकसित करने पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं। पीएम मोदी के 5F विजन-फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन पर आधारित है। इस नीति में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की रियायतें देने का प्रावधान है। इस योजना में अब 108 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और करीब 1800 करोड़ रुपए का निवेश भी हुआ है और 10,000 से अधिक युवाओं को रोज़गार मिले हैं इसके अतिरिक्त 2700 करोड़ का निवेश होगा और जिसमें करीब 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।