खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए गए 17 किसान नाभा जेल से रिहा

नाभा (पटियाला), 28 मार्च (जगनार सिंह दुलदी)- पिछले दिनों पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर खोलने के दौरान बड़ी संख्या में किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जब विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ तो हिरासत में लिए गए 150 किसानों को नाभा की नई जिला जेल में बंद कर दिया गया। नाभा जेल में बंद किसानों में से 133 को पहले ही रिहा किया जा चुका है, जबकि शेष 17 किसानों को भी आज सुबह रिहा कर दिया गया। जेल में बंद किसानों की रिहाई की पुष्टि करते हुए नई ज़िला जेल नाभा के अधीक्षक इंद्रजीत सिंह काहलों ने बताया कि माननीय अदालत के निर्देशानुसार आज सुबह 17 किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है।

#खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए गए 17 किसान नाभा जेल से रिहा