फाज़िल्का: गोल्डी सचदेवा 27 वोटों के साथ आढ़तिया एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने

फाज़िल्का, 29 मार्च (प्रदीप कुमार)- फाज़िल्का अनाज मंडी में आढ़तिया एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। चुनाव में संजीव उर्फ ​​गोल्डी सचदेवा को विजयी घोषित किया गया। उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे सुरिंदर उर्फ ​​पप्पू कालड़ा  27 वोटों से हार गए। आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में इस बार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन चुनावों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 
 

#फाज़िल्का
# गोल्डी सचदेवा
# वोटों
# आढ़तिया एसोसिएशन