पंजाब विधानसभा का आज आखिरी दिन, कार्यवाही शुरू
चंडीगढ़, 28 मार्च- पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। इसकी कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान सरकार की ओर से कुल 7 रिपोर्टें पेश की जाएंगी, जिनमें पंजाब राज्य एन.आर.आई. आयोग की वार्षिक रिपोर्ट भी शामिल है। इसके अलावा, लोक लेखा समिति और सरकारी कार्य समिति सहित विधानसभा की चार समितियों के गठन का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। अब इन समितियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य प्रस्ताव भी प्रस्तुत किये जायेंगे।
#पंजाब विधानसभा का आज आखिरी दिन
# कार्यवाही शुरू