वक्फ बिल पूरी तरह से संवैधानिक है - रविशंकर प्रसाद
पटना, 5 अप्रैल - भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ बिल में जो बदलाव हुआ है, वो मुस्लिम समाज की बेटियों-माताओं के लिए हुआ है। मुस्लिम समाज में इसको लेकर बहुत संतोष है। यह वैधानिक रूप से संवैधानिक है। वक्फ गरीबों के लिए व्यवस्था होती है और उसका उपयोग उसी के लिए होना चाहिए। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि RJD तो विरोध (वक्फ संशोधन बिल का) करेगी ही, ये उनकी वोट बैंक की राजनीति है, वे हर बार हारते हैं और फिर हारेंगे। वक्फ बिल पूरी तरह से संवैधानिक है, गरीबों, महिलाओं, पसमांदा मुसलमानों के हक में है। राहुल गांधी क्यों नहीं बोले, उन्हें किसने रोका था, वे तो सदन में थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। प्रियंका गांधी नहीं दिखीं। जनता ये सब समझती है।