हमारी बातचीत ने यूएई-भारत संबंधों की मजबूती की पुष्टि की - दुबई के क्राउन प्रिंस

नई दिल्ली, 8 अप्रैल - दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट किया कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत ने यूएई-भारत संबंधों की मजबूती की पुष्टि की, जो विश्वास पर आधारित है, इतिहास द्वारा आकारित है, तथा अवसरों, नवाचार और स्थायी समृद्धि से भरे भविष्य का निर्माण करने के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है।

#हमारी बातचीत ने यूएई-भारत संबंधों की मजबूती की पुष्टि की - दुबई के क्राउन प्रिंस