दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली, 10 अप्रैल - दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि अब दिल्ली के गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद, दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला देश का 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। प्रथम चरण में पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके लिए आधार व अन्य पहचान पत्र जरूरी होंगे।
#दिल्ली में आज से आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू