पंचायती भूमि पर काबिज लोगों के मकान पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा
करनाल, 17 अप्रैल - करनाल के गांव मटक माजरी में पंचायती भूमि पर लम्बे समय से काबिज मकानों पर आज प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर कार्रवाई की। हालांकि इस भूमि पर काबिज लोगों का कहना था कि वे इस भूमि पर पिछले 25 से 30 साल से मकान बनाकर रह रहे है, लेकिन आज उन्हें बिना कोई नोटिस दिए उनके मकान गिराए जा रहे है। जबकि वे इस भूमि का किराया तक देने के लिए तैयार है। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों व भूमि पर काबिज लोगों के बीच बहस भी हुई।
इस सम्बन्धी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश आने के बाद ग्राम पंचायत मटक माजरी की ज़मीन पर अवैध रूप से मकान बनाया गया था जिसे आज गिराने का काम किया जा रहा है। इसके बाद ज़मीन ग्राम पंचायत के हवाले कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कब्जा किए हुए परिवार को कई दिन पहले कोर्ट की तरफ से नोटिस दिया जा चुका था। लेकिन अभी तक इन्होंने जगह को खाली नहीं किया। इसलिए प्रशासन की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश पर जगह खाली करवाई जा रही है।
वहीं, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से कोर्ट में पंचायत की ज़मीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ केस चल रहा था अभी कुछ दिन पहले कोर्ट के आदेश आए हैं कि जगह को तुरंत खाली कराया जाए। प्रशासन की मौजूदगी में पंचायत की ज़मीन पर बने मकान को गिराया जा रहा है और जगह खाली करवाई जा रही है।