जो घटना हुई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है: भूपेश बघेल 


दुर्ग, 24 अप्रैल - छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "जो घटना हुई उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। 26 नागरिक मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। मैं परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। छत्तीसगढ़ के एक व्यापारी की भी हत्या हुई है, ये हमारे लिए बहुत दुखद है... जो दावे कर रहे थे कि आतंकवाद खत्म हो गया है वो खोखले साबित हुए हैं, लोग इस दावे पर विश्वास करके वहां गए थे लेकिन वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था, न ही सेना के जवान थे, न ही कोई CCTV था और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था थी... ये बहुत दुखद है, दर्दनाक है..."

#भूपेश बघेल