पंजाब से नशे को हर हाल में किया जाएगा खत्म- डीजीपी पंजाब
चंडीगढ़, 29 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान) - डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। डीजीपी ने जिलों के एसएसपी और पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सभी विभागों को एक साथ लाकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और सभी संस्थाएं अभियान के तहत लोगों से जुड़ेंगी। उन्होंने आगे कहा कि 31 मई के बाद पंजाब पुलिस की ओर से सर्वे कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान में नशा आ रहा है, लेकिन पंजाब पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी पुलिस अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या अन्य को बख्शा नहीं जाएगा और पंजाब पुलिस का बीएसएफ के साथ अच्छा समन्वय है। उन्होंने कहा कि पंजाब से नशे को हर हाल में खत्म किया जाएगा।