फिल्लौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक की मौत
फिल्लौर, (कपूरथला), 1 मई - फिल्लौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति नेशनल हाईवे पर फास्ट टैग कैनोपी लगाने का काम करता था और जब एक बोलेरो चालक इससे अपना फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए रुका तो पीछे से आ रही एक 407 ने उसे भीषण टक्कर मार दी। इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एस.एस.एफ. पुलिस के प्रभारी ने बताया है कि इसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, जिसका शव फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है तथा बोलेरो गाड़ी का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका फिल्लौर अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि धारा 407 को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।