पाकिस्तान में सेना कितनी पावरफुल, असीम मुनीर बनाए गए NSA


नई दिल्ली , 2 मई पाकिस्तान ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को NSA बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि ISI का चीफ NSA भी होगा। यह फैसला पहलगाम हमले के बाद लिया गया है। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में सेना सरकार से कितनी ताकतवर है।

#पाकिस्तान