एकात्म धाम हमारे उस अद्वैत सिद्धांत का ही प्रतिरूप है: मोहन यादव
खंडवा , 2 मई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओंकारेश्वर में एकात्म दर्शन कार्यक्रम में कहा, "... भगवान शंकराचार्य जी के विविध पक्षो को लेकर विस्तार से यह आयोजन हुआ है... हम सभी जानते हैं कि एकात्म धाम हमारे उस अद्वैत सिद्धांत का ही प्रतिरूप है, जिस आधार पर सनातन संस्कृति का ध्वज लेकर संसार के सामने भारत सीना तानकर खड़ा है। हम इसके सभी प्रकल्पों को लेकर गंभीर हैं। एक-एक करके सभी प्रकल्प समाज के सामने आएंगे और आध्यात्मिक चेतना से मानव जीवन में बदलाव लाकर सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प पर आगे बढ़ेगी..."
#एकात्म धाम