ब्लैकआउट ड्रिल के प्रति स्थानीय दुकानदारों ने दिखाई सहभागिता, बुझाई अपनी दुकानों की लाइटें
रादौर (हरियाणा), 7 मई - सरकार व प्रशासन द्वारा जारी ब्लैकआउट संदेश का रादौर के दुकानदारों व लोगों ने पूरी गंभीरता और अनुशासन के साथ पालन किया। रादौर में अधिकांश नागरिकों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद कर ब्लैकआउट ड्रिल में अपनी सहभागिता दिखाई । दुकानदारों का यह समर्पण दर्शाता है कि वे राष्ट्रहित में दिए गए हर संदेश को न केवल समझते हैं, बल्कि उसका पालन भी करते हैं।
#ब्लैकआउट ड्रिल के प्रति स्थानीय दुकानदारों ने दिखाई सहभागिता
# बुझाई अपनी दुकानों की लाइटें