बारिश से शादीपुर गांव बना दरियापुर, सड़क पर कई फ़ीट जमा हुआ पानी

यमुनानगर, 5 मई - ज़िले में जोरदार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं यमुनानगर ज़िले के शादीपुर गांव के पास सड़क दरिया बन गई। बारिश से जमा हुए पानी से दुकानदारों का बड़ी नुकसान हुआ तो स्कूल के बच्चे पानी कम होने का इंतजार करते रहे। करीब 1 घंटे की जोरदार बारिश ने प्रशासन के दावों को धोकर रख दिया। शादीपुर गांव के पास जठलाना खजूरी सड़क पर करीब तीन फीट तक पानी खड़ा हो गया। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी आई। स्कूल से घर लौट रहे बच्चे भी परेशान दिखाई दिए वह भी सड़क पार नहीं कर पाए। कुछ देर की बारिश से पानी इतना जमा हो गया कि दुकानदारों को भी इससे नुकसान झेलना पड़ा। एक दुकानदार इस्लाम ने बताया कि बारिश की वजह से मेरा कई हजार का चारा खराब हो गया। इससे पहले भी बारिश आई थी तब भी मेरा चारा खराब हो गया था जिसे मैंने गौशाला में पहुंचा था ऐसे में मेरे लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दूसरी ओर  भाजपा कार्यकर्ता भारत भूषण ने कहा मैंने इलेक्शन के दौरान भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा के लिए इस गली से बहुत सारे वोट डलवाए लेकिन वह किसी काम नहीं आए।

#बारिश से शादीपुर गांव बना दरियापुर
# सड़क पर कई फ़ीट जमा हुआ पानी