हरियाणा का पानी रोके जाने पर इनेलो ने किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 5 मई - हरियाणा को भाखड़ा डैम से मिलने वाला पानी रोके जाने के विरोध में आज इंडियन नेशनल लोकदल सड़कों पर उतरी। प्रदेशभर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए। यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और प्रधानमंत्री से पंजाब सरकार को पानी देने के आदेश देने की मांग की गई। अश्विनी दत्ता व दिलबाग सिंह ने मीडिया से कहा कि हरियाणा के हक का पानी रोकना दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में हार की बौखलाहट में ऐसी कार्रवाई की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।