रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से बातचीत की

नई दिल्ली,16 मई - गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से बातचीत की। इस दौरान भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक कहावत काफी पुरानी है और वह है - दिन में तारे दिखाना। मगर भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ हर तरफ हो रही है, उसमें डीआरडीओ की ओर से बनाए गए ‘आकाश’ और अन्य रडार सिस्टम की जबरदस्त भूमिका रही है।

#रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह