पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है- रेखा गुप्ता 

नई दिल्ली, 19 मई - दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हम सभी लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं। हम सभी बहनों की ओर से देश की सेनाओं को कोटी-कोटी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की आधी आबादी की रक्षा की। एक आवाज पर देश की सेनाएं सरहद पर जाकर खड़ी हुईं और एक-एक आतंकी अड्डे का खात्मा किया। मैं धन्यवाद देती हूं हमारे प्रधानमंत्री, देश की सेनाएं, देश की सरकार को, जिन्होंने सशक्त निर्णय लिए... पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। 140 करोड़ जनता एकजुट है। सभी बहनें देश के और देश की सरकार के साथ खड़ी हैं। सभी बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद। 

#रेखा गुप्ता