जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है- PM मोदी 

नई दिल्ली, 25 मई - 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। 95% नतीजों के साथ यह ज़िला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा। जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। 

#शिक्षा
# PM मोदी