महात्मा गांधी की धरती से नेल्सन मंडेला की धरती पर अहिंसा की बात की - अनुराग ठाकुर

जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), 27 मई - एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले समूह 7 के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले मैं भारतीय समुदाय का आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने जिस गर्मजोशी हमारा स्वागत किया। आप दे सकते हैं कि अब तो छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में भी तिरंगा झंडा नजर आ रहा है। अगर हम तीसरी पीढ़ी की बात करें तो वो भी संदेश दे रहे हैं कि महात्मा गांधी की धरती से नेल्सन मंडेला की धरती पर आकर दोनों ने शांति और अहिंसा की बात की। आज हम आतंकवाद से मुक्ति चाहते हैं, हमें आतंकवाद पर लगाम लगानी होगी। पाकिस्तान ने पहलगाम में जो किया, वह दुनिया के सामने आना चाहिए, कि पाकिस्तान की धरती आतंकवाद को जन्म देती है, पालती है और दुनिया भर में निर्यात करती है। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते, व्यापार और आतंक एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमला किया। भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर भारत को कोई छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता नहीं। 

#महात्मा गांधी की धरती से नेल्सन मंडेला की धरती पर अहिंसा की बात की - अनुराग ठाकुर