रविवार (20 जुलाई) को होगा स. फौजा सिंह का अंतिम संस्कार

जालंधर, 17 जुलाई- सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 114 वर्षीय और दुनिया के सबसे बुजुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह के अंतिम संस्कार की तिथि और समय तय हो गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार (20 जुलाई) को दोपहर 12 बजे परिवार के सदस्यों के विदेश से आने के बाद किया जाएगा। आज फौजा सिंह की बहन विदेश से आएंगी और परिवार के एक-दो अन्य सदस्य भी विदेश से आएंगे।
बता दें कि सरदार फौजा सिंह को हाल ही में एक कार चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है और पुलिस ने दुर्घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली थी। 

#रविवार (20 जुलाई) को होगा स. फौजा सिंह का अंतिम संस्कार