प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार और बंगाल में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली, 17 जुलाई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने बताया कि बिहार में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि बंगाल में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं की लागत 5,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
पीएमओ ने बताया कि बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। कई अन्य रेल परियोजनाओं के अलावा, मोदी दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएमओ ने बताया कि मोदी पश्चिम बंगाल में तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। क्षेत्र में तेल और गैस के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, वह पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया जिलों में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इससे घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन मिलेंगे और खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध होगी। साथ ही, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।