अमृतसर में भीख मांगने वालों के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई

अमृतसर, 17 जुलाई- सरकार अब यहां भीख मांगने की समस्या पर कड़ा रुख कर रही है। आज गोल्डन गेट पर, डीसी अमृतसर के आदेश और ज़िला बाल संरक्षण विभाग के नेतृत्व में चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान भीख मांग रही महिलाओं और बच्चों की जांच की गई। इस अवसर पर, सामाजिक कार्यकर्ता हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि कई महिलाएं सुबह-सुबह छोटे बच्चों को ऑटो में लेकर आती हैं और उनसे भीख मंगवाती हैं। उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर इस अवैध कार्य को रोकने का काम किया। इस अभियान के दौरान एक महिला और दो बच्चों को पकड़ा गया।
ज़िला बाल शिक्षा अधिकारी तरनजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को छुड़ाकर उनका टीकाकरण और जांच की गई। उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा। इस अभियान के तहत, कई भिखारियों का डीएनए टेस्ट किया जा रहा है और उनके आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान करके उन्हें उनके निवास स्थान पर भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है।
 

#अमृतसर
# सरकार