बारिश के बाद धंसी भोपाल की सड़क, विकास कार्यों की खुली पोल

भोपाल (मध्य प्रदेश),17 जुलाई - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिक वाहनों की आवाजाही वाले इलाकों में उस समय हलचल मच गई जब अचानक बारिश के बाद एमपी नगर की मुख्य सड़क धंस गई। इस घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए और नाराज होकर प्रदर्शन करने लगे। भारी भीड़ की सूचना पर एमपी नगर के एसडीएम एल.के. खरे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए। हालांकि इस घटना में किसी अनहोनी की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में गुस्सा साफ नजर आया। वहीं, सरकार के विकास के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं।
 

#बारिश
# भोपाल
# सड़क