पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अब तक बारिश से 24 लोगों की मौत
लाहौर, 16 जुलाई - पिछले 24 घंटों में पंजाब प्रांत में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज़्यादा घायल हो गए, जिससे इस मौसम में पाकिस्तान में मरने वालों की कुल संख्या 140 हो गई है, एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लाहौर और पंजाब के कई अन्य ज़िलों में रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही और गुरुवार तक जारी रहने की उम्मीद है। लाहौर में, रात भर आए तूफ़ान के कारण छत गिरने की तीन घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें शहर के थोकर नियाज़ बेग इलाके में नाबालिग लड़कियों समेत एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं। यह बात पंजाब के रेस्क्यू 1122 के एक प्रवक्ता ने कही।
फ़ैसलाबाद में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि पाकपट्टन में एक महिला और दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। शेखपुरा, भाकर, बहावलनगर और शाहकोट में छत गिरने से एक-एक मौत की खबर है, जबकि ओकारा में दो किशोरों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को, बारिश से हुए नुकसान की निगरानी कर रहे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि 26 जून, जब देश में पहली मानसूनी बारिश हुई थी, तब से अब तक ऐसी घटनाओं में कुल 116 लोगों की मौत हो चुकी है।
एनडीएमए के अनुसार, इन 116 मौतों में से 44 पंजाब में, 37 खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में, 18 सिंध में, 16 बलूचिस्तान में और एक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दर्ज की गई। इस बीच, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने बारिश से जुड़ी घटनाओं में हुई जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को उचित बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए।