बूंदी की भीमलत झील में डूबे JEE अभ्यर्थी, मौत से पसरा मातम
बूंदी (राजस्थान), 17 जुलाई - इन दिनों झरने और तालाब पूरी तरह पानी से भरे हुए हैं। ऐसे में अगर आप इन स्थानों पर जाते हैं, तो अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के बूंदी से, जहां कुछ लड़के, जो जेईई के अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं, भीमलत महादेव झील घूमने गए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डूबे हुए लड़कों के शवों को झील से निकाला जा रहा है। मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
#बूंदी
# भीमलत झील