'ऑपरेशन सिंदूर' को आने वाली पीढ़ी भी याद करे - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर, 27 जुलाई - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी बैठक पर कहा कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक आज संपन्न हुई। सभी की उपस्थिति में यह बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। आगे की रणनीति बनाई गई है। छत्तीसगढ़ में खेल को आगे बढ़ाएंगे। इसके लिए अनेक उद्योगपतियों के जिम्मे किसी न किसी खेलों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जैसा केंद्र में किया जाता है।
NCERT द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मॉड्यूल तैयार करने की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल पढ़ाया जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर को आने वाली पीढ़ी भी याद करे इसलिए जरूरी होगा कि पाठ्यक्रम में इसकी पढ़ाई को शामिल किया जाए।"