सुप्रीम कोर्ट आज आवारा कुत्तों के मामले में फिर करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, 14 अगस्त- सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम भेजने के फैसले पर फिर सुनवाई करेगा। बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई ने इस मामले पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया था।
सीजेआई गवई ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया की पीठ को मामले की फिर से सुनवाई करने का निर्देश दिया है। कई संगठनों के विरोध के बाद अदालत इस मामले की फिर से सुनवाई करेगी।
दरअसल, 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के काटने और रेबीज के मामलों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के रिहायशी इलाकों से सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्ते के भीतर हटाकर शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
कई पशु अधिकार समूह और कुत्ता प्रेमी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक वकील और कुत्ता प्रेमियों के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया था।