प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा हादसे के परिजनों को दिया मुआवज़ा
नई दिल्ली, 13 अगस्त - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। दौसा के बापी के पास एक पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि राजस्थान के दौसा में पिकअप और कंटेनर की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, हादसा आज तड़के करीब 3.30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गाँव में हुआ। पिकअप में सवार सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे। इस हादसे में 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा हादसे के परिजनों को दिया मुआवज़ा