पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है- पीएम मोदी
नई दिल्ली, 15 अगस्त- पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है।पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, नई-नई जानकारियां आ रही हैं।22 अप्रैल के बाद, हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी।रणनीति और लक्ष्य वो तय करे, समय भी वो तय करे और फिर हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कईं दशकों से हुआ नहीं था।दुश्मन की धरती पर सैंकड़ों किमी अंदर घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया, आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया।
#पीएम मोदी