चुनाव आयोग 65 लाख का आंकड़ा सार्वजनिक करे - महुआ माजी

रांची, 17 अगस्त - JMM सांसद महुआ माजी ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर लोगों को बिहार को लेकर संदेह है तो चुनाव आयोग 65 लाख का आंकड़ा सार्वजनिक करे। लोकसभा चुनाव में जितने भी सांसद जीते हैं इसका मतलब है कि वे फर्जी वोटरों के वोट पर जीते हैं तो उस पर भी विचार होना चाहिए क्योंकि जिन लोगों को आप फर्जी वोटर कह रहे हैं, उन्होंने ही वोट दिया है तो आप(चुनाव आयोग) उस चुनाव को रद्द क्यों नहीं कर रहे हैं? राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए और जो दस्तावेज दिखाए और कहा कि वह चुनाव आयोग के दस्तावेज हैं। चुनाव आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि ये दस्तावेज सही हैं या नहीं, तभी सच्चाई सामने आएगी।

#चुनाव आयोग 65 लाख का आंकड़ा सार्वजनिक करे - महुआ माजी