नकुल मेहता बेटे के बाद बेटी के पिता बने, एक्टर ने शेयर की तस्वीर

मुंबई, 17 अगस्त - टीवी इंडस्ट्री से जुड़े नकुल मेहता के घर खुशियों ने फिर दस्तक दी है। मशहूर एक्टर नकुल मेहता दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्होंने और जानकी ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

नकुल मेहता और जानकी पारेख पहले से ही एक बेटे सूफी के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने बताया था कि उनके परिवार में एक और सदस्य आने वाला है। लोग इस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे।

अब आखिरकार नकुल मेहता ने अपने चाहने वालों को खुशखबरी दे दी है। कपल ने एक बेटी का स्वागत किया है। कपल की बेटी का जन्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था। 17 अगस्त को नकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है।

#नकुल मेहता बेटे के बाद बेटी के पिता बने
# एक्टर ने शेयर की तस्वीर