रमन अरोड़ा की रिमांड 3 दिन और बढ़ी

जालंधर, 7 सितंबर (चंदीप भल्ला) - रामा मंडी थाने में दर्ज जबरन वसूली के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए गए जालंधर मध्य के विधायक रमन अरोड़ा को आज तीन दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहाँ ड्यूटी जज ने उनकी रिमांड तीन दिन और बढ़ाने का आदेश दिया है। पुलिस ने उनकी 10 दिन की और रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने तीन दिन की अतिरिक्त रिमांड का आदेश दिया है।

#रमन अरोड़ा की रिमांड 3 दिन और बढ़ी