विधायक मलेंद्र राजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा 

इंदौरा, 17 सितंबर (सौरभ अटवाल) - इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों सुरडवां, मलकाना, मंड सनौर तथा पराल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हर संभव सहायता एवं राहत उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष यह मांग रखी कि सुरडवां-मलकाना क्षेत्र में ब्यास नदी का पानी बरसात में हर बार रिहायशी इलाकों में प्रवेश करता है,जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचता है स्थानीय लोगों ने आग्रह किया कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तटबंध (धुसी) का निर्माण आवश्यक है।

इस पर विधायक ने मौके पर ही उपायुक्त कांगड़ा से दूरभाष पर बात कर तटबंध निर्माण संबंधी विषय पर चर्चा की उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे शीघ्र ही आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाएं, ताकि तटबंध निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए और इसे समयबद्ध तरीके से शुरू किया जा सके विधायक ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन विभागीय स्तर पर तेजी से किया जा रहा है प्रभावित परिवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता और त्वरित गति सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रभावित लोगों को राहत राशि शीघ्र उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रभावित परिवारों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन और विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें विधायक ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित जनता के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

#विधायक मलेंद्र राजन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा