राष्ट्रगान हमारे दिल और दिमाग में है:मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी


बरेली, 19 सितंबर - यूपी: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, "बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया है कि तमाम मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों में राष्ट्रगान गाया जाए। देखिए, राष्ट्रगान हमारे दिल और दिमाग में है, हमारी तहज़ीब और संस्कृति में है, और उसका सम्मान हर शख्स करता है। लेकिन सदियों से यह रिवायत रही है कि मजहबी मकामात पर राष्ट्रगान नहीं गाया जाता। धीरेंद्र शास्त्री बिल्कुल बेवकूफ़ाना, ग़ैर-अख़्लाक़ी और परंपराओं के खिलाफ बातें कर रहे हैं। वह ‘हिंदू राष्ट्र’ की बात करते हैं और ऐसी बहुत-सी बातें कहते हैं जो समाज को तोड़ने वाली और देश को कमज़ोर करने वाली हैं..."

#मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी